सीयूएसबी के विधि विभाग के छात्रों को मूट कोर्ट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के विधि विभाग के छात्रों ने लॉकडाउन के इस दौर में राष्ट्रस्तरीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में बाज़ी मारी है | स्कूल ऑफ लॉ के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने ग्लोकल लॉ कॉलेज, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया | उन्होंने बताया कि विवि के लॉ विभाग के मुट कोर्ट की संयोजक श्रीमति पूनम कुमारी (सहायक प्राध्यापक) एवं सह संयोजक डॉ देव नारायण सिंह (सहायक प्राध्यापक) की अगुवाई में विद्यार्थियों की दो टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया |
इस संबंध में ज़्यादा जानकारी जानकारी देते हुए श्रीमती पूनम कुमारी ने बताया कि ग्लोकल लॉ कॉलेज, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) ने जेपी शर्मा और एसोसिएट्स के साथ राष्ट्रीय वास्तविक मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया | इस प्रतियोगिता में विवि की दो टीमों ने हिस्सा लिया एक टीम में तोशबंत राज और मुदित मिश्रा थे, वही दूसरे टीम में आशीष और राहुल शामिल थे । इस प्रतियोगिता में पूरे भारत देश से कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय के छात्र भी शामिल थे । सीयूएसबी की दोनों टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला पड़ाव पार किया और सेमी फाइनल में 4 टीमों में अपना स्थान सुनिश्चित किया । वही फाइनल राउंड में सीयूएसबी के तोशबंत और मुदित की टीम ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । आयोजकों के बारे बताते हुए श्रीमती पूनम ने कहा कि ग्लोकल लॉ कॉलेज एक निजी और सहशिक्षा संस्थान है वहीँ जेपी शर्मा और एसोसिएट्स भारत के सर्वोच्च न्यायालय में के साथ - साथ देश के सभी उच्च न्यायलयों में नागरिक विवाद, आपराधिक मामले, सेवा मामले आदि में मुकदमों को लड़ता है |
विधि विभाग के विद्यार्थियों की कामयाबी पर विभाग के डीन एवं प्राध्यापकों के साथ माननीय कुलपति प्रोफेसर हरिशचंद्र सिंह राठौर एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं | वहीँ तोसबंत और मुदित ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मिश्रा एवं विभाग के अन्य प्राध्यापकों से मिली गाइडेंस से उन्हें प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन देने में कामयाबी मिली | डीन एवं अध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार मिश्रा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों ने राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर विभाग एवं विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है | प्रोफेसर मिश्रा ने विद्यार्थियों के कुशल मार्गदर्शन के लिए विभाग के प्राध्यापकों क्रमशः डॉ० प्रदीप कुमार दास, श्रीमती पूनम कुमारी, डॉ० देव नारायण सिंह, डॉ० दिग्विजय सिंह, डॉ० पल्लवी सिंह, श्री मणि प्रताप, डॉ० अनंत प्रकाश नारायण एवं श्रीमती कुमारी नीतू की सराहना की |
ग़ौरतलब है कि सीयूएसबी के विधि विभाग के छात्र - छात्राओं को पाठ्यक्रम के साथ - साथ राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है और वे विवि के लिए कई सम्मान प्राप्त कर चुके हैं जिनमें नेशनल मुटकोर्ट प्रतियोगिता प्रमुख है | लॉकडाउन के दौरान विभाग के कई विद्यार्थियों ने देश के कई लीगल फर्म्स द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए पुरस्कार जीते हैं |