दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के पर्यावरण विज्ञान (एनवायर्नमेंटल साइंस) के विद्यार्थियों ने 26 नवंबर 2018 को बेकार वस्तुओं (वेस्ट प्रोडक्ट्स) से निर्मित मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई ! विभाग के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने यत्र - तत्र पड़े हुए कचड़े एवं बेकार वस्तुओं को इक्कट्ठा करके अपने अभिनव का प्रयोग करते हुए पर्यावरण से सम्बंधित विषयों पर आकर्षक मॉडल बना दिए ! विद्यार्थियों को पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० राम कुमार और सहायक प्राध्यापक डॉ० एन० एल० देवी ने मॉडल बनाने के लिए प्रेरित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया !
कई दिन की मेहनत के बाद तैयार किए गए मॉडलों में एक्वेरियम (Aquarium), वर्टीकल गार्डन (Vertical Garden), हीड्रोपोनिक्स (Hydroponics), वर्मीकम्पोस्ट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (Vermicompost & Solid waste management) तथा मेडिसिनल गार्डन (Medicinal garden) विवि परिसर में आकर्षण का केंद्र बने रहे ! डॉ० एन० एल० देवी ने बताया कि पर्यावरण से सम्बंधित विषयों पर मॉडल बनाने में कई छात्र तथा छात्राओं ने रूचि दिखाई जिनमें हिमाचल सिंह, कुणाल किशोर, अभिषेक कुमार, मृणालिनी, अनुभा, तपन, प्रभात, पिंकी आदि शामिल रहे ! पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले इन मॉडलों को देखने के लिए एनवायर्नमेंटल साइंस के प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों के साथ - साथ अन्य विभागों के भी प्राध्यापकगण एवं छात्र - छात्राएँ एकत्रित हुईं ! उपस्थित लोगों ने मॉडलों को निर्मित करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों के अभिनव विचार को काफी सराहा !