सीयूएसबी में हिन्दी दिवस समारोह के साथ हिन्दी पखवाड़ा प्रारंभ
हिन्दी हमारी मातृभाषा है और हमें ये प्रयास करना चाहिए कि हम आम बोलचाल एवं रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में अपनी मातृभाषा का अधिक-से-अधिक इस्तेमाल करें | ये तथ्य है कि हमारे देश में हज़ारों बोलियाँ बोली जाती हैं और कोस-कोस की दुरी पर भी स्थानीय बोली बदल जाती है | इसलिए स्थानीय बोली के शब्दों को हिन्दी के शब्दों केआत्मसात कर ही हिन्दी भाषा का विकास सुनिश्चित हो सकता है। ये बातें दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के माननीय कुलपति प्रोफेसर हरिश्चंद्र सिंह राठौर ने विवि में आयोजित हिन्दी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत कही | उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा के विकास में नई शिक्षा नीति 2020 मील का पत्थर साबित होगा। माननीय कुलपति ने आम बोलचाल के साथ - साथ विवि के आधिकारिक कार्यों में हिंदी भाषा के अधिक-से-अधिक इस्तेमाल करने का आह्वान किया |
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 14 से 28 सितम्बर के बीच हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है | उन्होंने बताया कि सोमवार को हिन्दी दिवस के साथ हिन्दी पखवाड़े की औपचारिक शुरुवात हुई थी जिसमें माननीय कुलपति के साथ कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह मौजूद थे | इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम उपकुलसचिव सह राजभाषा प्रकोष्ठ प्रभारीश्री प्रतीश कुमार दास ने हिन्दी दिवस और पखवाड़े की शुभकामनाएं दीं और पखवाड़े केकार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। इसके उपरांत कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) नेमाननीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जी का हिन्दी दिवस केअवसर पर प्रेषित संदेश का वाचन किया और इस अवसर पर कुलपति महोदय प्रो० हरिश्चंद्रसिंह राठौर को उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया । मुख्य कुलानुशासक प्रो० कौशल किशोर ने भी आमजन कीभाषा के प्रयोग पर जोर दिया। उद्धघाटन समारोह में विवि के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ - साथ प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और हिन्दी के ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करने का संकल्प लिया |
वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए शिक्षामंत्रालय, भारत सरकारके निर्देशानुसार इस वर्ष हिन्दी दिवस पखवाड़े के सभी कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं ऑनलाइन ही आयोजित किएजाएंगे। पखवाड़े के दौरान टिप्पण प्रारूपण, स्वरचित कविता पाठ औरफाइलों पर मूल रूप में हिन्दी में कार्य आदि पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीहैं। हिन्दी पखवाड़े को आयोजित करने में उपकुलसचिव श्री प्रतीश कुमार दास के साथ - साथ हिंदी टंकक श्री हिटलर प्रसाद महत्वपूर्व योगदान दे रहे हैं |