‘दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय’ का ‘हिंदी विभाग’ भाषा और साहित्य के अध्ययन-अध्यापन अध्यापन के साथविद्यार्थियोंमेंउच्चस्तरीयशोध-अभिरुचि विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है । यह भाषाऔरसाहित्य के माध्यम सेभारतीय समाज की बहुआयामीसांस्कृतिकविविधताओंका अध्ययन करताहै। यह साहित्य औरसमाज की उत्कृष्ट परंपराओं एवंविरासतको अक्षुण्ण रखतेहुए, रचनाशीलता के विकासतथाज्ञान के नयेअनुशासनों की रचना एवंउनमेंपरस्परसंवाद की ओरउन्मुख है।इसकेसाथ, यह विभाग बदलतेवैश्विकपरिदृश्य मेंनयीतकनीक एवंसंचार की दिशा मेंअग्रसरहोतेहुए, भारतीय भाषाओंकोरोजगारपरकबनाने के लिए भीप्रयासरतहै।वर्तमानमेंइस विभाग में ‘पी-एच.डी.हिन्दी’और ‘स्नातकोत्तरहिंदी’(‘एम.ए.हिन्दी’) - दो कार्यक्रम संचालितहोरहेहैं। ‘विभाग’ की भावी योजनाओं में‘भित्ति-पत्रिका’ व‘शोध-पत्रिका’(छमाही) का प्रकाशन, विभागीय ब्लॉग व फ़िल्म-अभिलेखागार का निर्माण, ‘मीडिया और रचनात्मक लेखन’ विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स शुरू करना, साहित्यकारों और भाषाविज्ञानियों की स्मृति में व्याख्यानमाला का आरम्भ, पार्श्ववर्ती क्षेत्रों मे लोक-साहित्य का सर्वेक्षण, समाज के वंचित समूहों से सम्बद्ध अध्ययन केके लिए ‘सावित्रीबाई फुलेअध्ययन पीठ’ और ‘हिंदी’ व ‘उर्दू’ मेंदो शोध-पीठ स्थापित करना आदि शामिल हैं ।

Department Overview

Established In 2010
Employee Strength

Faculty-08

Staff-02

Publications

Articles-10

Book/Book Chapters-0

Patents-0